
पीथमपुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत,
108 एंबुलेंस सेवा पर उठाए सवाल,
पीथमपुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत,मानपुर बागड़ी सड़क पर हुई घटना,
रहवासियों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर उठाए सवाल,
पीथमपुर:- औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र के मानपुर बगड़ी रोड पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से संदीप पिता प्रेम सिंह निवासी कुजरोद नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रात करीब 10 बजे हुई, जिसकी सूचना राहगीरों ने सागौर पुलिस को दी।
सागौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान की और परिजनों को सूचित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस सेवा की खराब कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों के अनुसार, घटना के दो घंटे बाद एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके लिए उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल सागौर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टर: विजय गिरवाल पीथमपुर/धार
7067405905