logo

दबंग से परेशान किसान ने न्याय के लिए प्रशासन से लगाई गुहार, किसान की जमीन जबरन कब्जा करने पर अमादा दबंग

कौशाम्बी- जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र ग्राम सभा रसूलपुर गिरछा निवासी प्रवेंद्र कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय गया प्रसाद ने थाना अध्यक्ष कोखराज को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
आपको बताते चलें कि प्रवेंद्र कुमार वर्मा के अनुसार आराजी संख्या 336 रकबा 0.1444 हेक्टेयर मेरी पुश्तैनी जमीन है, जिस पर शशांक केसरवानी एवं हर्ष केसरवानी द्वारा जबरन, गुंडई एवं राजनीतिक सांठगांठ करके प्रार्थी की जमीन को कब्जा कर उस पर निर्माण करना चाहते हैं। भूस्वामी के द्वारा मना किए जाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी विपक्षियों द्वारा दी जा रही है, लेकिन किसान की आवाज सुनने वाला कोई नही है। भूस्वामी ने यह भी कहा कि जानमाल की धमकी के सदमे में आकर ही उनकी माता जी की तबियत खराब हुई और वह दिवंगत हो गई। आखिर क्या दबंगो के चंगुल से किसान की जमीन वापस नही होगी? आखिर किसके सह पर योगिराज में भी कानून को खिलवाड़ बना कर दबंग हड़प रहे किसान की जमीन?

16
618 views