पार्षद पल्लवी विनायक ने नूरवाला रोड पर लगवाया कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प
लुधियाना। पार्षद पल्लवी विनायक और विधायक संजय तलवार के निर्देशानुसार वार्ड नं. 3 नूरवाला रोड पर बांंडा हस्पताल में कोरोना वैक्सीनशन कैम्प लगाया गया।
पार्षद के पति विपिन विनायक जी ने अपने वार्ड के लोगों से अपील की है कि वो कोरोना वैक्सीनशन ज़रूर लगवायें, ताकि कोरोना जैसी महामारी सेे निजात पा सकें। कैम्प में अर्जुन विनायक (सेवादार वार्ड न. 3) , अश्वनी अग्निहोत्री एवं इलाके के निवाासी मौजूद थे।