मेरठ के सरूरपुर खुर्द स्थित स्वास्थ केंद्र पर क्षय रोगियों का बनाया जा रहा मजाक
*ऐसे बनाया जा रहा क्षय रोगियों का मजाक*
मेरठ - क्षय रोग से जूझते गरीबों का डबल इंजन की सरकार में अधिकारी मजाक बना रहे है । उनको दी जाने वाली पोषण किट के साथ उनकी सामूहिक फोटो खिंचवाकर अधिकारी उनकी बेचारगी का प्रदर्शन करवा कर अधिकारी मरीजों की जानकारी सामूहिक रूप से सार्वजनिक करके देश के स्वास्थ कानून को तो ठेंगा दिखा ही रहे है बल्कि मोदी योगी के सुसाशन की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं ।
सरूरपुर खुर्द स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत पोषण पोटली वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद सभी कर्मचारियों ने मरीज को पोटली वितरण की। ओर उनकी जानकारी सार्वजनिक करते हुए फोटो सेशन भी करवाया जैसे पुलिस बैठाकर अपराधियों का करवाती है । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर गुलशन राय भी शामिल रहे इन गरीब क्षय रोगियों की गीरीबी का मजाक बनाने में । एक ओर डॉक्टरी पेशे को शर्मशार करती ये फोटो डबल इंजन की सरकार की कोशिशों को भी नकारात्मक रूप दे रही प्रतीत हो रही है