logo

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भव्य होली मिलन समारोह, गुलाल लगाकर सभी को दी होली की शुभकामनाएं

होली हमारी भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण त्यौहार है - श्री शेषराव यादव

होली मिलन से सब में एकता का भाव जागृत होता है श्री शेषराव यादव

छिंदवाड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव की अध्यक्षता में एवं जिले के वरिष्ठ नेतृत्व, कार्यकर्ताओं और मातृशक्ति की उपस्थिति में मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री यादव ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और जिले के निवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

होली मिलन समारोह में सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं जिले के सभी निवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली हमारी भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण त्यौहार है। उन्होंने कहा कि होली में एक दूसरे से गले मिल कर शांति, सद्भावना और भाईचारा संदेश दिया जाता है और होली मिलन से सब में एकता का भाव जागृत होता है। उन्होंने कहा भक्त प्रहलाद भगवान नारायण के अनन्य भक्त थे और होलिका को आग से ना जलने का वरदान प्राप्त था इसी के मद में चूर होकर होलिका भक्त प्रहलाद को अपनी गोद में लेकर आग में बैठ गई लेकिन प्रहलाद के अनन्य भक्ति के सामने होलिका का वरदान निष्फल हो गया, तभी से हमारा होली का पर्व प्रारंभ हुआ। श्री यादव ने कहा कि होली रंग हमारी भक्ति, एकता और खुशी के प्रतीक हैं।

0
0 views