logo

सिरसा जिले के 41 गांवों की बीमा क्लेम फ़सा

खरीफ 2024 के 41 गांव जिनके क्रॉप कटिंग में ऑब्जेक्शन लगा है अब यह एक्स्ट्रा पॉल्यूशन में डाल दिए गए हैं जिसमें से डबवाली ब्लॉक के गांव मोडी, चक फरीदपुर, चक जालू, दीवान खेड़ा, गोरीवाला, हैबूआना, कालूआना, खूईआ मलकाना, लंबी, मुन्नावाली, पनीवाला मोरीका, पनीवाला रुलदू, राजपुरा, रामपुरा बिश्नोईयां, रिसालिया खेड़ा, ब्लॉक रानिया से खारिया, अबूतगढ़, चक आर्यन, चक जीवा, चक साहिबां, ढाणी सतनाम सिंह, फिरोजाबाद, गिंदड़ावाली, हरिपुरा, मौजूद्दीन, नकोड़ा, नगराना, ओटू, रामपुर थेड़ी, ब्लॉक बड़ागुढ़ा से फतेहपुर नियामतखां, शेखुपुरिया, थिराज, चक थिराज कलां, चक थिराज खुर्द, चक बनी, सहारनी ब्लॉक ओढ़ा से खयोंवाली, मलिकपुरा, जगमालवाली, टप्पी व नाथूसरी चौपटा ब्लाक का अलीमोहम्मद गांव शामिल है इन सभी गांवों की क्रॉप कटिंग में दिक्कतें आने की वजह से उपज का आधार ब्लॉक वाइज माना जाएगा, पूरी प्रक्रिया के बाद इन गांवों का भी बीमा क्लेम जारी हो जाएगा।

0
196 views