logo

माननीय विधायक एमटी राजा जी का सदन में संबोधन

*माननीय राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा द्वारा बजट सत्र के दौरान आज दिनांक 18/3/25 को सरकार की ओर से अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति ,अल्पसंख्यक पिछड़ा कल्याण तथा महिला ,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की अनुदान माँगो पर दिए गए वक्तव्य*।
———————————————-
प्रकाशनार्थ
*********

सरकार द्वारा वर्ष 25-26 के बजट पर अनुदान माँग पर सदन में अपना वक़्तव् रखते हुए माननीय राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कहा कि झारखंड राज्य के सामाजिक संरचना में एससी-एसटी एवं अल्पसंख्यक और पिछड़ों का एक बड़ा वर्ग सम्मलित हैं।
झारखंड सरकार अबुआ बजट प्रस्तुत करते हुए समाज में स्वावलंबन और स्वरोजगार के साथ सामाजिक सरोकार को केंद्र में रखकर बजट पारित किया है।

महिलाओं के हर वर्ग को लाभ पहुँचाने के लिए जनकल्याण की योजना से जोड़कर लाभान्वित करने का कार्य कर रही है.
राज्य में मैय्या सम्मान योजना के साथ साथ बालिकाओं एवं किशोरियों को शिक्षा के तरफ प्रेरित करने के लिए कन्या भ्रूण हत्या ,बाल विवाह जैसी को प्रथाओं पर रोक लगाने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना संचालित की जा रही है. राज्य की आधी आबादी इन योजनाओं से लाभान्वित होकर सशक्त और मजबूत बनाएगी ।
*राज्य के असंगठित श्रमिक का एक बड़ा वर्ग जो प्रवासी मजदूर है वे निबंधित नहीं किए गए थे, राज्य सरकार को उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि *सरकार ने अब तक सवा लाख मजदूरों का निबंधन कर चुकी है इससे प्रवासी मजदूर काफी लाभान्वित होंगे*
संथाल परगना के इलाकों से बांग्ला भाषा के लोग दूसरे राज्यों में मजदूरी करते हैं केंद्र में सत्तारूढ़ दल के नेता वैसे लोगों को बांग्लादेशी घुसपैठ कहकर अन्य प्रदेशों में प्रताड़ित करवाने का कार्य करती है. बांग्ला भाषा -भाषी प्रवासी मज़दूरों को बांग्लादेशी की संज्ञा देकर बिना प्रमाण के घुसपैठ कहना उनके लिए प्रताड़ना है ।
*सदन के माध्यम से एक संकल्प लाकर केंद्र सरकार को सूचित किया जाए कि ऐसे प्रवासी मजदूरों को अनावश्यक प्रताड़ना नहीं हो और बिना प्रमाण के घुसपैठियों की संज्ञा ना दें*
माननीय विधायक ने कहा कि अबुआ बजट के माध्यम से झारखंड में बड़ी संख्या में एसटी एससी एवं अल्पसंख्यक वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में ऊपर लाने के लिए सरकार प्रयासरत है.
*उन्होंने सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सरकार से राज्य की मुस्लिम समुदाय अपेक्षा रखती है कि घने आबादी वाले मोहल्ले के बेजाय आवास बोर्ड और को ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से मुस्लिम अल्पसंख्यक के रिहायशी इलाक़ा विकसित किए जाएं*।
जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत एम०ए० ,एमफिल के शिक्षा हेतु यूरोप के कई विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले एसटी एससी छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग के भी छात्रों को लाभ मिलेगा. राज्य में तीन नई तकनीकी विश्वविद्यालय एवं पांच नए विधि विश्वविद्यालय भी खोले जाने का प्रस्ताव है जिससे सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. इसके अतिरिक्त माननीय विधायक ने जिले में दियारा ज़मीन दाख़िल ख़ारिज विषय पर ध्यान आकृष्ट कराया और तथा सरकार के द्वारा वर्ष 25 -26 के बजट में लाये राजमहल साहिबगंज क्षेत्र में विकास की योजनाओं को लिए माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किए।

0
105 views