logo

निर्भया : 2025 ने मचाई धूम, विविध प्रस्तुतियों ने दिए सार्थक संदेश, सैंकड़ों विद्यार्थियों सहित 16 महिला शख्सियतों को किया सम्मानित

बीकानेर। उपनगरीय क्षेत्र गंगाशहर की नई लाईन स्थित शांति बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय एवं शांति इंग्लिश एकेडमी के वार्षिकोत्सव निर्भया : 2025 में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ साथ सम्मान भी होते रहे। टी एम आडिटोरियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल की संस्थापिका कीर्तिशेष मीना मोदी की स्मृति में दिये जाने वाले मीना रत्न सम्मान से विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली 16 महिला शख्सियतों को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हुसनसर की प्रिंसिपल श्रीमती शर्मिला स्वामी, संवित् शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल कंवर, राजकीय एम एस कॉलेज की इतिहास की व्याख्याता सुनीता बिश्नोई, राजकीय सेठ भैंरूदान चौपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती उर्मिला मोदी, राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय की व्याख्याता बिंदु शर्मा एवं शांति बाल निकेतन की पूर्व अध्यापिका प्रेमलता भाटी को सम्मानित किया गया। पुलिस सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली देशनोक थानाधिकारी श्रीमती सुमन शेखावत, गंगाशहर थाने में सब इंस्पेक्टर श्रीमती मोनिका चौधरी एवं शक्ति टीम की कांस्टेबल विमला धुंधवाल को सम्मानित किया गया। बार एसोसिएशन, बीकानेर के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष एडवोकेट शांति शर्मा को विधि के क्षेत्र में, सुश्री प्रभा डोयल को चित्रकला के क्षेत्र में, राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की डॉ. वत्सला गुप्ता को चिकित्सा के क्षेत्र में, सुश्री कपिला पालीवाल को साहित्य के क्षेत्र में, नारी निकेतन की अधीक्षक डॉ. शारदा चौधरी को समाज सेवा के क्षेत्र में, श्रीमती ऊषा जोशी को पत्रकारिता के क्षेत्र में तथा बाल कल्याण विभाग की सुपरवाइजर सुमन राठी को उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप शाल, मोमेंटो एवं फाईल दिए गए। इस अवसर पर स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को स्मार्ट वाच, मोमेंटो, मेडल एवं फाईल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के टीचर्स एवं अन्य स्टाफ को घड़ी एवं फाईल देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों को फाईल, मोमेंटो एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, महेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, रामगोपाल शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा सुनील कुमार बोड़ा, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के बीकानेर के सी ओ जसवंत सिंह राजपुरोहित, भारतीय जनता पार्टी की शहर अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़, निदेशालय, प्रारंभिक शिक्षा में आरटीई प्रभारी अरुण स्वामी, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानीशंकर जोशी, पैपा के प्रदेश समन्वयक एवं शिक्षाविद् गिरिराज खैरीवाल, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, लोकेश कुमार मोदी, जितेन्द्र बालेचा, दिनेश मोदी, घनश्याम मोदी, राकेश मोदी इत्यादि ने सभी शख्सियतों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अभिभावकों व अन्य दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। सरस्वती वंदना, गणेश अर्चना, राम आएंगे, महाभारत एवं कृष्ण लीला जैसी धार्मिक प्रस्तुतियों ने माहौल को धर्ममय कर दिया। प्री प्राईमरी एवं प्राईमरी बच्चों द्वारा प्रस्तुत सोरी सोरी, जंगल डांस, मम्मी पापा एवं स्कूल फ्रेंड्स आदि प्रस्तुतियों के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। "बाल श्रम एक अभिशाप है" नाटक ने बालश्रभ रोकथाम का प्रभावी संदेश देकर बालश्रम की पीड़ा को उजागर किया। कार्यक्रम का मंच संचालन गिरिराज खैरीवाल एवं विष्णु नायक ने किया। लोकेश कुमार मोदी ने स्वागत संबोधन दिया तो जितेंद्र कुमार बालेचा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामदयाल गोदारा, भंवरलाल साहू, डॉ. अभय सिंह टाक, अविकांत पुरोहित, मनीष कुम्हार इत्यादि सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

86
8433 views