logo

राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव को लेकर पुलिस अधीक्षक के साथ गोसाईंबाग़ मैदान का स्थल निरीक्षण कर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए.

आगामी 19 एवं 20 मार्च 2025 को राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे द्वारा संयुक्त रूप से गोसाईं बाग़ मैदान समेत बाबा बंशीधर मंदिर परिसर एवं अस्थाई हेलीपैड का भौतिक रूप से स्थल निरीक्षण किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे मैदान का जायजा लेने के पश्चात अस्थायी हेलीपैड का निर्माण, मंच का निर्माण, वीवीआईपी एंट्री, अतिथियों के आगमन पर पहुंच पथ की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था, आवश्यक साफ-सफाई एवं साज सज्जा, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सकीय व्यवस्था, ट्रैफिक व पार्किंग की व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को सक्रिय होकर कार्यक्रम की शेष तैयारियों को निर्धारित समय के अंदर अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया। माननीय मुख्यमंत्री के गढ़वा जिला आगमन पर प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त श्री जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गयें।

विदित हों कि गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर में आयोजित दो दिवसीय राजकीय महोत्सव को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस दो दिवसीय राजकीय महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। तैयारी के निमित उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात सर्किट हाउस का भी जायज़ा लिया। मौक़े पर उन्होंने ज़िले के तमाम ज़िला स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा के अहम बिंदुओं पर बिस्तार से निर्देशित किया एवं कहा कि 19 एवं 20 मार्च को दो दिवसीय राजकीय महोत्सव का आगाज होना है। सूबे के मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक आदि कार्यक्रम में पहुँचेंगे। इस दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद, विधि व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया। इस दौरान बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री सोरेन विश्वप्रसिद्ध बाबा बंशीधर के मंदिर में राधा कृष्ण की 32 मन शुद्ध सोने की प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना करेंगे। इसे लेकर सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को निर्देशित गया।

इस दौरान मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी, गढ़वा संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पदाधिकारी, रंका रूद्र प्रताप, जिला नज़ारत उप समाहर्ता धीरज प्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, गढ़वा, नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर, सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी समेत अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारीगण व कर्मी उपस्थित थें।

62
1625 views