
कलमकार वरिष्ठ पत्रकार शंकर लाल टाक की तृतीय पुण्यतिथि बुधवार को
बेटे ने पत्रकारिता में पिता के सपनों को किया साकार
संवाददाता - राजूदास वैष्णव
झूंठा रायपुर ब्यावर - मारवाड़ी कहावत में कहते हैं बाप रे पागरकी री होड़ बेटों नि कर सके पर वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय शंकरलाल टाक की जीवनी को संजोए रखते हुए बेटे ने समाज, पत्रकारिता क्षेत्र, राजस्थान गृह रक्षा विभाग और ग्रामीण क्षेत्र में अपने पिता स्वर्गीय वरिष्ठ पत्रकार शंकर लाल टाक के सपनों को साकार कर दिखाया उपखंड क्षेत्र के वरिष्ठ एवं प्रदेश में पाली जिले में पत्रकारिता में अपनी लेखनी से नाम रोशन करने वाले वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय शंकरलाल टाक की तृतीय पुण्यतिथि आज बुधवार को श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई जाएगी ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार रजत टाक ने बताया कि पिता वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय शंकर लाल टाक ने पत्रकारिता के जगत में प्रदेश में अपनी लेखनी कलम से पत्रकारिता जगत में प्रदेश में अपना नाम बुलंदियों पर ले गए 18 सालों तक कलम से पहचान बनाकर उपखंड स्तर पर चार बार सम्मानित हुए वही जनता की हर समस्याओं की खबर अखबार की सुबह की सुर्खियों में मिलती और नेताओं और आम जनता और सामाजिक धार्मिक से जुड़ाव रखते हुए पत्रकारिता क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया वही वरिष्ठ पत्रकार के बेटे ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार रजत टाक ने अपने पिता के सपनों को संजोए रखते हुए 15 अगस्त 2024 में पत्रकारिता क्षेत्र मे उपखंड स्तर पर सम्मानित हुए गृह रक्षा विभाग में रायपुर तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल के गार्ड रहते हुए अच्छा कार्य करने पर 26 जनवरी 2025 को रायपुर उपखंड स्तर पर सम्मानित हुए वही अखिल भारतीय श्री टाक मारवाड़ क्षेत्र में प्रचार प्रसार मंत्री के पद पर हैं वही पत्रकारिता में ब्यावर जिला मीडिया प्रभारी के पद पर हैं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार रजत टाक अपने पिता के चरणों के पद चिन्हों पर चल कर अच्छा नाम कमा रहे हैं
उपखंड क्षेत्र एवं बाँजाकुडी गांव के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय शंकर लाल की 3 साल पहले अचानक तबीयत खराब हो गई 12 दिनों तक अस्पताल मे भर्ती रहे वही श्री राम हॉस्पिटल में जोधपुर में अंतिम सांस ली वही वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय शंकरलाल टाक की धर्मपत्नी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विजयलक्ष्मी टाक ने बताया कि कल बुधवार वरिष्ठ पत्रकार शंकर लाल टाक को याद करते हुए तृतीय पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया जाएगा वही गांव के राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय बाँजाकुडी में बच्चों को फल फ्रूट वितरण किए जाएंगे