logo

भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन की बैठक दिनांक 18 / 3 /2025 को ब्लॉक अहिरोरी के कई गांव कि किसानों की समस्याओं को लेकर हुई आज मासिक बैठक

जिला ( हरदोई ) ब्रेकिंग

भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संघठन की बैठक आज दिनांक 18/03/2025 को ब्लॉक अहिरोरी के bashen गांव में की गई बैठक में दर्जनों किसानों ने संगठन की सदश्यता ग्रहण की बकशखेड़ा,basen, बरौली, गिरधरपुर,घनश्यामनगर , भौतिव, इन सभी गांवों में ग्राम अध्यक्ष नियुक्ति किए गए व सदस्य बनाए गए।
बैठक में जिला सचिव सत्यप्रकाश तिवारी सत्ते, जिला महामंत्री वीरेंद्र तिवारी जी, ब्लॉक अध्यक्ष अहिरोरी मनीष शुक्ला जी, ग्राम अध्यक्ष महीनकुंड रामसेवक पाल जी व सैकडों किसान भाई मौजूद रहे ,
जिला सचिव हरदोई सत्यप्रकाश तिवारी सत्यम ने बताया कि वीडीओ अहिरोरी जी को बीते 15 दिन पुर्व विभिन्न बिंदुओं पर कार्य कराने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है अतः बहुत जल्द ब्लॉक अहिरोरी का घेराव किया जाएगा इसी कारण हमारी टीम छेत्र के अलग अलग गांवों में किसानों से बैठक कर रही है और महापंचायत की तैयारी हो रही है ,,,

141
3630 views