logo

बड़ौदा विधानसभा बुढ़ाना में महर्षि कश्यप एकता संगठन के तत्वाधान में एक मीटिंग का आयोजन किया गया

बड़ौदा विधानसभा बुढ़ाना में महर्षि कश्यप एकता संगठन के तत्वाधान में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सहमति कर नोमान कश्यप उर्फ रविंद्र कश्यप को बुढ़ाना ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ. संजीव को बड़ौदा गांव अध्यक्ष, अमित कश्यप को गांव मीडिया प्रभारी, कपिल कश्यप को शहर सचिव, प्रभात कश्यप को ग्राम मंत्री और वंशज कश्यप को महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया और उनके साथ गांव में महर्षि कश्यप एकता संगठन की 25 आदमी की टीम गठित की गई महर्षि कश्यप की समस्त टीम कश्यप समाज के हर दुख में 24 घंटे खड़ी होकर मदद करेगी।
बताया गया कि 5 अप्रैल को महर्षि कश्यप जी की जयंती मनाई जाती है इसीलिए 5 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी कराने के लिए बुढ़ाना तहसील में एसडीएम साहब के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा मीटिंग में कश्यप समाज से बुढ़ाना खाप चौधरी डॉ. सोनू कश्यप, लोकेंद्र कश्यप (कोषाध्यक्ष महर्षि कश्यप एकता संगठन), ऋषिपाल कश्यप, सोनू कश्यप, ओमपाल कश्यप, कुलदीप कश्यप, भारत कश्यप, मिंटू कश्यप, राजवीर कश्यप, अरविंद कश्यप, कृष्णपाल कश्यप, प्रभात कश्यप, आर्य कश्यप, कश्यप, र रोशन लाल कश्यप, मोनू कश्यप आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

13
572 views