
प्रत्येक नागरिक को रखना चाहिए स्वास्थ्य का ध्यान:- सिविल सर्जन जय भगवान जाटान।
पलवल/विक्रम वशिष्ठ,
स्वास्थ विभाग की प्रवक्ता डॉक्टर सुषमा चौधरी ने बताया कि आज दिनांक 18/03/2025 को सिविल अस्पताल के प्रांगण में एक सेमिनार का आयोजन किया| यह सेमिनार सिविल सर्जन पलवल डॉक्टर जय भगवान जाटान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ | सभी उप सिविल सर्जन उस सेमिनार का हिस्सा बने सिविल सर्जन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने स्वास्थ्य का अवश्य ध्यान रखना चाहिए तथा तनावरहित जीवन जीने से ही नागरिक बीमारियों से बचाव कर सकते हैं | उन्होंने कहा कि तनाव के कारण ही शुगर, बीपी जैसी भयंकर बीमारियां हमारे शरीर में जन्म लेती हैं उन्होंने कहा कि शुगर के कारण ही हमारे आवश्यक अंग किडनी, लीवर फेलियर व हार्ट अटैक जैसी बीमारियां जन्म लेती हैं | उन्होंने कहा कि सभी को अपनी दिनचर्या में मॉर्निंग वाल्क व् व्यायाम भी अवश्य शामिल करना चाहिए | इसके अलावा अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा गर्म पानी का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए | उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए इस प्रकार के सेमिनार को समय-समय पर करने को कहा | जिसे समाज के लिए उपयोगी बताया इस सेमिनार में टीबी , एड्स आदि बीमारियों व् प्रसव से संबंधित सावधानियों के प्रति जानकारी प्रदान की गई|इससे प्रत्येक नागरिक को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता मिलती है| उन्होंने इन सब बातो को अपनी जीवन में शामिल करने की अपील की |