सोफ्टीन में दुपट्टा फसने से लिपट कर गृहिणी की मौत,मचा कोहराम गेहूँ मडाते वक्त हुआ हादसा
लक्ष्मणपुर( प्रतापगढ़)। जेठवारा थाना क्षेत्र के कटवढ ग्रामसभाछ अंतर्गत शाहीपुर में गेहूं की मड़ाई करते वक्त सोफ्टीन में फंसकर एक महिला की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।
मामला शाहीपुर निवासी सायदा बानो पत्नी डॉक्टर मोइनुद्दीन उम्र लगभग 60 वर्ष रविवार दोपहर लगभग 12:00 बजे ट्रैक्टर से गेहूं की मड़ाई करवा रही थी। अचानक गले में लिपटा दुपट्टा सॉफ्टीन में फंस गया। सोफ्टीन में लिपटने से गले में फासी लग जाने से सायदा बानो की गंभीर चोटें भी आई।
परिजन आनन-फानन में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर प्रमुख पति मो हफीज उर्फ फिज्जू भाई के कहने पर तुरंत एसडीएम लालगंज पहुंचे सरकार से 5 लाख का मुवावजा देने की बात कही। मौके पर क्षेत्रीय पुलिस व एसएसआई रामनिवास मौजूद है।