जयपुर, जेडीए की मेट्रो एनक्लेव योजना में पेयजल संकट
जयपुर के बी 2 बाई पास रोड स्थित मेट्रो एनक्लेव कॉलोनी वासी पेयजल की समस्या से झूज रहे है।कॉलोनवासी दिलीप सिंह ने बताया कि पेयजल के लिए हमने विभाग को ज्ञापन देकर एवं मुख्यमंत्री सहायता पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर अवगत कराया परंतु विभाग द्वारा अभी तक पेयजल की व्यवस्था करने हेतु कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की जिसके चलते कॉलोनीवासियों को कम गुणवत्ता पेयजल निजी टैंकरों से खरीदना पड़ रहा है । गौरतलब है उपयुक्त कॉलोनी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विधान सभा क्षेत्र में आती है।