इंटरलॉकिंग का कार्य प्रगति पर
लालगंज ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरीडीह बड़े पूरे इर्द गाह पर ग्राम प्रधान रईस अहमद उर्फ चुन्नू द्वारा ईदगाह से रोड तक चौड़ाई 3 मीटर इंटरलॉकिंग गुलाब राजभर अहिरौली की ठेके दारी में कार्य प्रगति पर है। इंटरलॉकिंग का कार्य होने से बारिश के मौसम में ईदैन की नमाज़ में कीचड़युक्त सड़क से निजात मिलेगी। इस कार्य को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।