ओलो से बर्बाद सरसों की फसल से किसान चिंतित, सरकार से मदद की उम्मीद, चुरू जिले में सबसे ज्यादा नुकसान की आशंका,
जयपुर,वीरेंद्र सिंह राठौड़, चुरू जिले में तेज बारिस के साथ आये ओलो से खेतों में किसानों की सरसों की फसल पूरी तरह खराब हो गई जिससे किसान पूरी तरह से टूट चुका है, ऐसे में किसान को सरकार से मदद की उम्मीद है लेकिन किसानों का कहना है की सरकार ईमानदार अधिकारियों से सर्वे करवाकर, नुकसान का उचित पैकेज सरकार से दिलवाने में मदद करे