logo

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना नही मिलने से महिलाएं परेशान ऑपरेटर बनाए गए बंधक

अखंड भारत न्यूज़
पश्चिमी सिंहभूम / सोनुवा
18 मार्च 2025

जोहार !

झारखंड सरकार जहां पूरे विधानसभा सत्र में मइयां सम्मान योजनाओं को लेकर खुद की पीठ थपथपा रही है विगत 5 वर्षों में सबसे बड़ी उपलब्धि बताते नही तक रही है
लेकिन हकीकत कुछ और ही है
पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा ब्लॉक में मइयां सम्मान योजना की सम्मान राशि में अनियमितता होने के कारण स्थानीय महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जहां कार्यरत ऑपरेटर अन्य सहकर्मी को कई घंटों तक बंधक बनाया गया है महिलाओं का कहना है आखिर कब तक मइयां सम्मान का राशि आएगा नही आने पर प्रखंड कार्यालय का ऐसे ही घेराव किया जाएगा ।
ऑपरेटर व कार्यरत कर्मी महिलाओं के सवालों के सही जबाब नही दे पा रहे है ।
महिलाओं का कहना है सरकार लगातार ठगने जैसा काम कर रही है ।।

122
7171 views