logo

जिला स्तरीय राजस्व संग्रहण की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला स्तरीय राजस्व संग्रहण की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में वाणिज्य कर, निबंधन, खनन, परिवहन, उत्पाद सहित विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे राजस्व संग्रहण की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में यह पाया गया कि अधिकांश विभागों ने निर्धारित लक्ष्य के काफी समीपवर्ती राजस्व संग्रहण किया है। उपायुक्त ने सभी विभागों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रयास तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने खनन विभाग को अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी अभियान में तेजी लाने तथा अवैध ईंट भट्ठा संचालकों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अवसंरचना निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की जांच और निगरानी बढ़ाने को कहा गया।

बैठक में अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर कुमार दास, भूमि सुधार उप समाहर्ता विमल सोरेन, जिला मत्स्य पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार विन्हा, उत्पाद अधीक्षक जितेन्द्र कुमार सहित सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के राजस्व संग्रहण कार्यों की स्थिति से अवगत कराया और आगे की रणनीति पर चर्चा की।

उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्धारित समय-सीमा में राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने हेतु समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया।

0
2119 views