logo

मदुरै गुर्जर समाज के मोहनलाल चोपड़ा अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष धनाराम बागड़ी मनोनीत हुए । प्रवक्ता - दिनेश सालेचा - मदुरै

गुर्जर समाज मदुराई की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय, नई कार्यकारिणी का गठन

मदुराई, 16 मार्च 2025 – गुर्जर समाज मदुराई द्वारा एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की विकास योजनाओं, धार्मिक आयोजनों और संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में समाज के वित्तीय एवं सांस्कृतिक उत्थान को लेकर समीक्षा की गई और सर्वसम्मति से भगवान देवनारायण की छठ महोत्सव को माघ मास की छठ-सातम को भव्य रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय समाज की 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन रहा, जिसमें समाज के प्रबुद्ध, अनुभवी एवं कर्मठ सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई:

अध्यक्ष: मोहनलाल जी चौपड़ा
कोषाध्यक्ष: धनाराम जी बागडी

सदस्य: प्रतापरामजी चान्दिला, नेमारामजी डोई, चैनाराम जी चौपड़ा, रामजीवन जी चाड़, टिकमजी चान्दिला, सोहनजी नेकाडी, राजुराम जी भगडवाल, रतनलाल चौपड़ा, श्रवणजी लितरियां

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय समाज के सभी सदस्यों के लिए अनुकरणीय एवं बाध्यकारी होंगे। साथ ही, समाज के उत्थान व संगठन की मजबूती के लिए दिए गए हर सकारात्मक सुझाव को गंभीरता से सुना और उस पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
गुर्जर समाज मदुराई की यह पहल समाज को संगठित, सशक्त और गौरवशाली बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

17
7778 views