logo

पानी की समस्‍या को लेकर नायला रोड पर धरना

पानी की समस्‍या को लेकर नायला रोड पर धरना प्रदर्शन व मार्ग रोका गया।
आज दिनांक 18 मार्च 2025 को सुबह 8-00 बजे से नायला रोड पर धरना प्रदर्शन व मार्ग रोका गया ग्राम चावण्‍ड का मण्‍ड व चोपडा की ढाणी में पानी की अत्यधिक समस्या होने के कारण आज नायला रोड को बंद कर दिया गया है धरने में रामराय शर्मा, गणेश शर्मा, बाबूलाल JDA, राकेश, गजानंद व अन्‍य ग्रामीण जन मौजूद रहे ।

0
16 views