दो पक्षों के बीच झड़प में आधा दर्जन घायल
बिरौल। थाना क्षेत्र के कहुआ गांव में होली के दिन शुक्रवार को दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। सभी का इलाज बिरौल सीएससी में किया गया। जख्मियों में प्रथम पक्ष के बलराम झा (25), हर्ष कुमार झा (18) एवं हरे राम झा (72) व दूसरे पक्ष के शैलेंद्र मिश्रा (55), मंटू चौधरी (50) एवं शंकर चौधरी (50) हैं। घटना पंचायत में चल रहे निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के भूमि आवंटन का बताया जा रहा है। मुखिया के चचेरे भाई व प्रतिनिधि सरोज चौधरी ओर से दिए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि मुखिया मिश्रा अपने दर्जनभर समर्थकों के साथ पंचायत कार्यालय पहुंचकर कार्यालय को क्षतिग्रस्त करते हुए सरकारी पहुंचकर कार्यालय को क्षतिग्रस्त करते हुए सरकारी कागजात एवं मेरे कपाट में रखे हुए नगद रुपए लूट लियेउन्होंने मेरे समर्थकों के साथ भी मारपीट की। बताया है कि जिस समय घटना घटित हुई, उस समय मेरा भाई मुखिया वेदांत झा अपने घर पर सो रहा था। वहीं दूसरी ओर से शैलेंद्र मिश्रा ने अपने आवेदन में आरोप लगाया कि मुखिया वेदांत झा और उनके समर्थकों ने उनके घर पर हमला किया, मारपीट की और के दिन सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचायत कार्यालय पहुंच जांच की, जिसमें कार्यालय को क्षतिग्रस्त पाया गया। दोनों पक्षों दी गई है।जांच की, जिसमें कार्यालय को क्षतिग्रस्त पाया गया। दोनों पक्षों दी गई हैथानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि हे अगलापर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू