
बलूचिस्तान से भागकर भारत अनूपगढ़ आई महिला, पूछताछ में बताया- पाकिस्तान कर सकता है हमला, वहां जान का खतरा
अनूपगढ़ सीमा पर पाकिस्तानी महिला घुसी,
बीएसएफ ने लिया हिरासत में
अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सोमवार प्रातः एक संदिग्ध पाकिस्तानी महिला के प्रवेश का मामला सामने आया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उसे भारतीय क्षेत्र में करीब 50 मीटर अंदर आते हुए हिरासत में ले लिया। यह घटना प्रातः 6:55 बजे विजेता सीमा चौकी के समीप हुई, जहाँ गश्त कर रहे जवानों ने महिला को तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा। बीएसएफ की खुरा जाँच दल में तैनात मुख्य आरक्षी मोहम्मद कादिर और तीन अन्य जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को रोक लिया और पूछताछ शुरू की।
प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने अपना नाम हुमारा बताया और अपनी उम्र 33 वर्ष बताई। उसने जानकारी दी कि उसका विवाह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले के दगरी खान गाँव में हुआ है। उसके पति का नाम वसीम है, जबकि उसके पिता स्वर्गीय अस्कर और माता स्वर्गीय बीबी गुल कराची के निवासी थे। महिला के पास से एक मोटोरोला मोबाइल फोन बरामद किया गया, साथ ही उसने बाएँ कान में एक सोने की बाली, नाक में नथ और बाएँ हाथ में सोने का कड़ा पहन रखा था।
घटना स्थल की भौगोलिक स्थिति पर गौर करें तो महिला को जिस स्थान पर पकड़ा गया, वह भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 मीटर भीतर था, जबकि तारबंदी से 100 मीटर की दूरी पर था। समीप ही स्थित पाकिस्तानी सीमा चौकी कुतुब यहाँ से 800 मीटर दूर है, जबकि भारतीय सीमा चौकी विजेता लगभग 600 मीटर की दूरी पर स्थित है। पाकिस्तानी गाँव 237/9आर वहाँ से 2500 मीटर की दूरी पर है, जबकि भारतीय गाँव 30 एपीडी वहाँ से 2600 मीटर दूर स्थित है।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल ने तुरंत पुलिस थाना अनूपगढ़, गुप्तचर ब्यूरो (आईबी), विशेष शाखा (एसबी) और अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को सूचना भेज दी है। महिला के भारत आने के उद्देश्य और उसके संभावित संपर्कों को लेकर सुरक्षा एजेंसियाँ गहन जाँच कर रही हैं। विशेष रूप से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह महिला अनजाने में सीमा पार कर आई है या इसके पीछे किसी संगठित योजना का हिस्सा है।
फिलहाल बीएसएफ ने महिला को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियाँ उसके मोबाइल फोन की जाँच कर रही हैं, ताकि यह पता चल सके कि उसके किसी संदिग्ध संगठन से संपर्क हैं या नहीं। भारतीय सीमा में इस प्रकार की घुसपैठ सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील मानी जाती है, इसलिए सभी संबद्ध एजेंसियाँ इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।
#Pakistan
#indian
#anupgarh
#Humara
#Baluchistan