
अहिर रेजिमेंट हक हमारा के नारों की गुंज कुरमाहाट से हंसडीहा चौक तक।
(दुमका, झारखंड श्रीकांत यादव)श्री कृष्ण समाज के तत्वाधान और आदिति यादव के नेतृत्व में "अहीर रेजिमेंट हक हमारा " के द्वारा अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को सरकार तक पहुंचाने और यदुवंशियों को जागरूक करने के उद्देश्य से युवा जन विश्ववाश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कुमारहाट बजरंगबली से किया गया। इसके बारे में बताते हुए युवा छात्र और सामाजसेवी आदिति यादव ने कहा कि आज यदुवंशी को जो हक मिलना चाहिए वह हक हमें नहीं मिल रहा जबकि यदुवंशी समाज देश रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं चुकते है और इस बात का इतिहास गवाह है और इस हक के लिए हमें एक जूट होकर मांग करना होगा जिसका एक छोटा सा प्रयास हमलोगों के द्वारा किया जा रहा है जिसके लिए आप सबों का सहयोग आवश्यक है। इसके उपरांत युवा जन विश्ववाश यात्रा कुरमाहाट बजरंगबली मोड़ होते हुए और पूरे मार्ग में अहीर रेजिमेंट हक हमारा के नारों से गुंजयमान हो उठा।
मौके पर निखिल यदुवंशी चंदन यादव छोटू यादव विवेक यादव संतोष यादव राकेश यादव राणा छोटू यादव नयन यादव छोटू यादव टुनटुन यादव प्रियांशु यादव रोशन यादव अनीश यादव नितेश यादव खुशी लाल यादव अभिषेक यादव दुर्गेश यादव मुन्ना यादव पुरुषोत्तम यादव अंकित यादव राकेश यादव अक्षय यादवविवेक यादव राकेश यादव बिट्टू यादव भावेश यादव संतोष यादव विक्रम यादव रुस्तम यादव आलोक यादव प्रियांशु यादव अजीत यादव सौरव यादव मिथुन यादव रूपेश यादव आशीष यादव चंदन यादव देवेश यादव चीकू यादव महेश यादव मौसम यादव सचिन यदुवंशी उमेश यादव यादव समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।