बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने आरटीई की यूनिट कॉस्ट में वृद्धि हेतु विधानसभा में पक्ष रखने का दिया आश्वासन, पैपा की ज्ञानरंजन कार्यशाला से मिले
यू डी टैक्स, लाडो योजना, आरटीई के अपडेट्स
बीकानेर। अधिकांश गैर सरकारी स्कूल्स सेवा जैसे सुन्दर काम के साथ साथ सरकार का बहुत बड़ा सहयोग कर रहे हैं। यह बात बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा), राजस्थान द्वारा आयोजित कार्यशाला एवं होली स्नेह मिलन समारोह "ज्ञानरंजन" में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि प्राईवेट स्कूल्स द्वारा बहुत कम शुल्क में उम्दा शिक्षण करवाया जा रहा है। बच्चों को शिक्षा के साथ साथ सुसंस्कार भी अधिकांश स्कूल्स दे रहे हैं। व्यास ने कहा कि प्रदेश के लाखों लोगों को गैर सरकारी विद्यालयों में रोजगार मिला हुआ है और लाखों लोगों के रोजगार की व्यवस्था सरकार का सहयोग ही कहलाता है। उन्होंने कहा कि आरटीई के अंतर्गत यूनिट कॉस्ट में चार साल से वृद्धि नहीं किए जाने के मुद्दे पर वे 19 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सवाल उठाएंगे।व्यास ने कहा कि आरटीई के अंतर्गत भुगतान संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु वे निरंतर सक्रिय हैं। इस संबंध में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों से भी उन्होंने अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी प्राईवेट स्कूल की लीगल समस्या के समाधान के लिए वे सदैव तैयार मिलेंगे। डागा चौक स्थित बी के वी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित हुए इस अभिनव आयोजन की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम के उपायुक्त यशपाल आहूजा ने यू डी टैक्स से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी नगर के लिए यू डी टैक्स विकास का बहुत बड़ा माध्यम होता है, क्योंकि जितना रेवेन्यू यू डी टैक्स के रूप में नगर निगम को हासिल होता है उसका दस गुना होकर विकास के लिए सरकार से मिलता है। यदि नगर निगम को 1 रू का यू डी टैक्स मिलता है तो सरकार से उन्हें नगरीय विकास के लिए 10 रू मिलते हैं। कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि उपस्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी रामगोपाल शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के सामाजिक सरोकारों की प्रशंसा भी की। नगर निगम के सहायक लेखाधिकारी अशोक कुमार माली एवं यू डी टैक्स प्रभारी भानू रसाल ने विस्तार से यू डी टैक्स संबंधित जानकारी दी तथा उपस्थित स्कूल संचालकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। आरटीई एवं पी एस पी सैल, निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा के अरूण स्वामी, अश्विनी चौधरी एवं हंसराज ओझा ने आरटीई, मान्यता, क्रमोन्नति इत्यादि से संबंधित जिज्ञासाओं का प्रभावी निराकरण किया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अविकांत पुरोहित ने लाडो योजना पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया तथा अपार आईडी की प्रोग्रेस बताते हुए शीघ्र से शीघ्र अपार जनरेशन हेतु अपील की। पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने आयोजन की रूपरेखा एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पैपा की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों में पैपा के बीकानेर के विभिन्न ब्लॉक्स की कार्यकारिणियों का गठन किया जाकर जिला कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी। पैपा के बीकानेर जिले के संयोजक डॉ. अभय सिंह टाक ने कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन किया। बी के वी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन बृजमोहन चांडक, एकेडमिक एडवाइजर डॉ. सुधा सोनी एवं प्रिंसिपल चंद्रकला लोहिया ने आभार व्यक्त किया। घनश्याम साध के निर्देशन में अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
----------------------
एडीईओ बोड़ा, जिला संयोजकों एवं कार्यकर्ताओं का किया अभिनंदन
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा का सेवाभिनंदन किया गया। अभिनंदन स्वरूप बोड़ा को शाल, साफा एवं सेवाभिनंदन - चिन्ह भेंट किए गए। अभिनंदन-पत्र का वाचन सोमेश स्वामी ने किया। सभी अतिथियों एवं वक्ताओं को भी स्मृति चिन्ह एवं शाल प्रदान किए गए। बी. के. वी. माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के चैयरमेन बृजमोहन चांडक का भी स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर अभिनंदन किया गया। बीकानेर जिला संयोजक डॉ. अभय सिंह टाक, सहसंयोजक प्रताप सिंह भाटी, उपसंयोजकों जयपाल सिंह भाटी, विक्रम सिंह, श्रीकृष्ण स्वामी एवं राजेश स्वामी का तिरंगी पताका पहनाकर अभिनंदन किया गया। प्रभुदयाल गहलोत, बालकिशन सोलंकी, सौरभ बजाज, विष्णु नायक, लोकेश कुमार मोदी, कैलाश पंवार, योगेश सांखला, आदित्य सिंह, रोहिणीकांत, अश्लेषा एवं सूरजरतन तंवर इत्यादि कार्यकर्ताओं को तिरंगी पताका से सम्मानित किया गया। अश्लेषा खैरीवाल ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, कार्यकर्ताओं एवं संभागियों का तिलक निकाल कर स्वागत किया।
----------------------
सदस्यता अभियान की हुई शुरूआत
इस अवसर पर पैपा के सदस्यता - पंजीयन - आवेदन पत्र का लोकार्पण विधायक जेठानंद व्यास एवं सभी अतिथियों ने किया। पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि लोकार्पण के साथ ही सदस्यता - पंजीयन आवेदन की शुरुआत हो गई है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक सदस्यता अभियान शुरू रहेगा। इच्छुक व्यक्ति पैपा के 12 सदस्यीय मंडल से संपर्क कर सदस्य बन सकते हैं।
----------------------
इनकी रही उपस्थिति
राजीव गोयल, दीपक यादव, कृष्ण कुमार स्वामी, रमेश बालेचा, किशन अनेजा, हरिनारायण स्वामी, गिरिश गहलोत, तरविंद्र सिंह, अशोक उपाध्याय, पुखराज सिंह राठौड़, तुलसीराम तंवर, बसंत सिंह मान, अमित मोदी, विश्व जीत गौड़, डॉ. नमामी शंकर आचार्य, मुकेश पांडेय, पंकज गौड़, गोपाल पंवार, प्रदीप कुमार स्वामी, बृजभूषण शर्मा, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, प्रभाशंकर रंगा, सुब्रत कुंडू, रमेश कुमार सैनी, विनोद भाटी, मनोज बिहानी, सुनील हर्ष, संजू सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामकुमार दुसाद, राम सिंह मौहिल, भैंरू सिंह भाटी, उगम सिंह, सुरेन्द्र कुमार, कन्हैयालाल साध, प्रेम गहलोत, महेश गुप्ता, जय गणेश कच्छावा, मनोज चौधरी, देवकिशन, लक्ष्मण व्यास, डॉ. विजय जोशी, राजेश सुथार, आसू सिंह भाटी, डॉ. प्रेमरतन, विष्णु दत्त मारू, विजयशंकर सोनी, मनोज कुमार, निर्मल व्यास, तरूण सुथार, विजय सिंह राठौड़, भंवरलाल चौधरी, मीनाक्षी व्यास, वरिता, कविता किराडू, घनश्याम स्वामी, शिव भाटी, घनश्याम, गौरीशंकर इत्यादि सहित लगभग 100 से अधिक प्राईवेट स्कूल्स के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में संभागित्व किया।