logo

*एस वी फाउंडेशन द्वारा आयोजित महा होली का विशेष कार्यक्रम ठाणे जिले में आयोजित किया गया*

इस कार्यक्रम में महानगर के अनेक क्षेत्रों से सभी भाइयों बहनों का आगमन हुआ इस विशेष अवसर पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बहन कविता पांडे मीरा रोड से मिश्रा बहन चंदा मिश्रा नीतू मिश्रा अंजली पांडे श्रद्धा दुबे एवं समाज के सम्मानित भाइयों का भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप लेते श्री केपी मिश्रा जी श्री वशिष्ठ नारायण मिश्रा नालासोपारा दुबे स्टेट से दुबे जी एस डी चौबे अरविंद उपाध्याय आलोक पांडे उमा शंकर पांडे अनिल शुक्ला जी विजय त्रिपाठी सचिन दुबे शैलेश मिश्रा राकेश मिश्रा संतोष तिवारी आशीष गुलाब दुबे राममिलन शुक्ला बबलू मिश्रा अरविंद गिरी आशीष गिरी आदित्य चौहान शैलेश सिंह जितेश गुप्ता आदि गणमान्य लोग की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में उपस्थित हुए रतन मिश्रा अभिषेक मिश्रा जितेंद्र गिरी सभी ने आभार प्रकट किया कार्यक्रम भक्ति रूप में आयोजित हुआ

10
340 views