महुआ ग्राम झोपड़ियां बैरवा समाज में मृत्यु भोज बंद करवाया
राम प्रसाद बैरवा सेवानिवृत प्रधानाचार्य मांगरोल जिला बैरवा महासभा जिला बारा एवं बेरवा विकास समिति मांगरोल के सद प्रयासों से महुआ ग्राम झोपड़ियां में बैरवा समाज में मृत्यु भोज का कार्यक्रम बंद किया गया है। कन्हैया लाल बेरवा ग्राम महुआ ने बताया कि मेरी धर्मपत्नी शांति बाई का स्वर्गवास हो गया था ग्राम महुआ में मृत्यु भोज का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन जिला बैरवा महासभा जिला बारा एवं बेरवा विकास समिति मांगरोल के कहने पर मृत्यु भोज को बंद कर दिया गया है ।केवल कार्यक्रम साधारण रूप से आयोजित किया जाएगा ।पारिवारिक घरेलू रिश्तेदारों के अलावा जो मेहमान मौजूद रहेंगे वही कार्यक्रम में शामिल होंगे। मृत्यु भोज कार्यक्रमआयोजित नहीं किया जाएगा। मेरी धर्मपत्नी की पुण्य स्मृति में बेरवा छात्रावास मांगरोल में बालकों के लिए एक ठंडे पानी का वाटर कूलर मेरी तरफ से लगाया जाएगा। यह जानकारी राम करण बैरवा अध्यक्ष बेरवा विकास समिति मांगरोल जिला बारा ने दी।