logo

शहर सेवाडिया चौराहे का बैनर फाड़ने पर एक आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर जितेन्द्र दर्जी raniwara

जालौर जिले के सेवाड़िया (रानीवाड़ा) आपेश्वर महादेव मंदिर के पास #श्री_खेतेश्वर_चौक पर लगी भगवान खेतेश्वर की फोटो को असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी की हुई गिरफ्तारी राजपुरोहित समाज में रोष व्याप्त था पुलिस ने बारीकी से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपी अर्जुन पुत्र तलसा राम भील सेवाडिया को आस्था और धर्म को ठोस पहुंचाने हेतु किया गिरफ्तार राजपुरोहित समाज ने इसके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की ||

1
60 views