logo

यूपी में हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कालेज का प्रोफेसर रजनीश कुमार विद्या के मंदिर में छुपा हुआ "दरिन्दा" निकला !

यूपी में हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कालेज का प्रोफेसर रजनीश कुमार विद्या के मंदिर में छुपा हुआ "दरिन्दा" निकला !!

सोचिए इस स्कूल में पढ़ने वाली और पढ़ चुकी छात्राओं के जीवन पर कितना बड़ा पहाड़ टूटने वाला है??

रजनीश के 50 से ज्यादा ऐसे वीडियो, फोटो वायरल है जिसमें वह अलग-अलग छात्राओं से अश्लील हरकत, यौन संबध बना रहा है. पुलिस ने लंबी चुप्पी के बाद केस दर्ज किया है

एक साल से इन तस्वीरों, वीडियो के आधार पर हो रही शिकायत को दबाया गया. कालेज मेनेजमेंट ने इंटरनल जांच के बहाने दरिन्दे रजनीश को क्लीनचिट दे दी और उसके संरक्षणदाता बन गये

एक छात्रा ने बदले गये नाम से पीएम, सीएम समेत कई जगह शिकायत की तो सीएम योगी के आफिस के आदेश पर हाथरस पुलिस ने केस दर्ज किया है

शिकायत में लिखा है कि बीते 20 साल से यह दरिन्दा परीक्षा में पास करने और नौकरी लगवाने के नाम पर छात्राओं का यौन शोषण करता था !!

0
45 views