logo

*बिना लाइसेंस के चल रहे हैं मेडिकल स्टोर व झोला छाप डॉक्टरों की भरमार*

*बिना लाइसेंस के चल रहे हैं मेडिकल स्टोर व झोला छाप डॉक्टरों की भरमार*

*मीरजापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा बाजार व गैपुरा,गोडसर बाजर में कई मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे हैं और ग्रामीणों का खून चूस रहे है। गैपुरा व सरोई ,गोडसर बाजर में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा है कई बार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सूचना दिया गया लेकिन मेडिकल स्टोर वालों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की टीम चेक करने के लिए जब आती है तो मेडिकल स्टोर के संचालक धड़ाधड़ शटल गिराकर फरार हो जाते हैं। अगर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेडिकल स्टोर वालों पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया तो इसी तरह गरीबों का खून चूसते रहेंगे। गैपुरा व सरोई, गोडसर बाजर में कई मेडिकल स्टोर ऐसे है जो अवैध चलाये जा रहे हैं।उनके पास कोई कागज तथा डिग्री भी नहीं है। दूसरे के डिग्री पर मेडिकल चलया जा रहा है। और महंगा रेट में दवा बेचकर गरीबों का शोषण कीया जा रहा हैं ना कोई डिग्री ना कोई लाइसेंस धड़ल्ले से चल रहा है मेडिकल स्टोर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जल्द से जल्द मेडिकल स्टोर वालों पर कार्रवाई नहीं किया गया तो आए दिन गरीबों का शोषण होता रहेगा।*

0
35 views