logo

फिट इंडिया के तहत साइकिलिंग का अयोजन किया गया।

काशीपुर-फ़िट इंडिया साइकिलिंग सन्डे का आयोजन दिनाकं 16-03-2025 को प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर एवं IMA(INDIAN MEDICAL ASSOCIATION) काशीपुर के सहयोग द्वारा स्टेडियम में किया गया।
इस बार के साइकिलिंग सन्डे में मुख्य अतिथि के रूप में IMA(INDIAN MEDICAL ASSOCIATION) के अध्यक्ष डॉ० यशपाल रावत जी एवं विशेष अतिथि के रूप में डॉ ए ० के ० बंसल जी एवं ड़ॉ रवि सहोता एवं अन्य चिकित्सक सदस्य भी शामिल रहे। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में हॉकी के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी जे० पी० यादव, रमेश सिंह खर्कवाल (रि० सीनियर एथलेटिक्स कोच ), ज्योति शाह (रि० हाई परफॉरमेंस कोच टेबल टेनिस), मोहित सिंह (प्रभारी स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर) ने भी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया ।
इस इवेंट में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को फिट इंडिया की टीशर्ट अवं टोपी का वितरण किया गया और साथ ही अपने और अपने आस पास के लोगो में साईकिल को अपनी रोज़मरा के जीवन में अपनाने का आग्रह किया गया ।
साइकिलिंग सन्डे का संचालन काशीपुर पुलिस के सहयोग द्वारा अपने सुनिश्चित समय प्रात: 07 बजे बहुत ही सुचारू रूप से किया गया जिसमें आई० एम० ए० अध्यक्ष श्री डॉ० यशपाल रावत जी ने फ्लैग ऑफ कर इस रैली का शुभारम्भ किया और साथ ही सभी को फिट रहने के लिए साइकिल के प्रयोग को बहुत उपयोगी उपाय बताया तथा सभी को शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूक किया I समापन समारोह के पश्चात सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी।
भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र प्रभारी श्री नीरज कुमार जी ने बताया कि
इस कार्यक्रम को खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार लगातार देश के विभिन्न स्थानों में प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जा रहा है और समस्त भारत वासियों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं । उक्त चिकित्सकगणो एवं अतिथिगणों के साथ ओम प्रकाश (एथलेटिक्स कोच), सिकंदर पटेल (बॉक्सिंग कोच), मो० सरफराज (एथलेटिक्स कोच) और गौरव कुमार (एथलेटिक्स कोच) भी शामिल हुए।

48
2292 views