गुलाल से तिलक लगाकर किया स्वागत
अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि.के तत्वाधान मैं निवारू रोड झोटवाड़ा स्थित होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर विशेष गुलाल तिलक लगाया गया,अबीर, गुलाल,पुष्प व इत्र वर्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया व आगामी भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए दाना पानी के परिंडे लगाने व आमजन को प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस मौके पर कृष्णावतार अग्रवाल(सिंगोद खुर्द वाले) श्रीकांत गोयल, विजय बिंदल,अमित सिंघल,एडवोकेट कमलेश अग्रवाल, विकास गुप्ता,एडवोकेट नवीन गुप्ता,अमित सिंघानिया,लक्ष्मण अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,टीना अग्रवाल,निशा गोयल, कविता सिंघल,संगीता अग्रवाल, कुसुमअग्रवाल, रूपाली गुप्ता,पूनम सिंघानिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।