धौरहरा मे 21 सौ कलशधारी महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा। 11 दिवसीय राम महायज्ञ का शुभारंभ।
लखीमपुर खीरी: तराई क्षेत्र में प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में शुमार रामबाटिका धाम रामबट्टी धौरहरा में 11 दिवसीय श्री राम नाम महायज्ञ व मेले की शुरुआत रविवार को 2100 कलशधारी महिलाओं के द्वारा निकाली गई।जानकारी के अनुसार तराई क्षेत्र के प्रसिद्ध रामबाटिका धाम संत श्री तुलसीदास महोत्सव व 27 लक्ष श्री राम नाम महायज्ञ का आयोजन रामबट्टी धौरहरा में 11 दिवसीय का शुभारंभ 2100 कलशधारी महिलाओं द्वारा निकाली गई कलशयात्रा के साथ हो गई। कलशयात्रा के दौरान कोतवाली पुलिस व पी ए सी बल के साथ कस्बे भर में भ्रमण होकर रामबाटिका धाम में समापन हुआ।इस दौरान कार्यक्रम संयोजक भगवती प्रसाद अग्रवाल लकडी आढती लखीमपुर ने बताया कि मथुरा के बरसाना धाम से आई श्री श्यामा श्याम मिलन रासलीला मण्डल की तरफ से दिन में रामलीला व रात्रि में रासलीला कार्यक्रम आयोजित होगे व दिन में यज्ञ मण्डप में प्रतिदिन यज्ञ कार्यक्रम आयोजित होगा व समिति द्वारा यज्ञोपवीत संस्कार व निर्धन कन्या विवाह का आयोजन होगा। रामबट्टी में संत तुलसीदास जी के द्वारा रोपित बट ब्रक्ष,हनुमान मंदिर व प्राचीनतम राम दरबार मंदिर मौजूद हैं।कार्यक्रम में रामबाटिका धाम उत्थान समिति के पदाधिकारियों के साथ संत मण्डली व क्षेत्र से आए हजारों लोगों की रही मौजूदगी ।