logo

शासन गौरव युवामनीषी प्रज्ञामुर्ति आगम मर्मज्ञ आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव 1008 श्री सुदर्शनलाल जी म.सा.आदि ठाणा 4 एंव महासती संयम लता जी म.सा.आदि ठाणा 5 के दर्शन लाभ लेने के लिए अजमेर से बांदनवाड़ा पहुंचे सैंकड़ों श्रावक श्राविकाएं- सच की कलम✍🏻अजमेर

श्री प्राज्ञ सोहन सुदर्शन वैय्यावच्च फाउण्डेशन,अजमेर के सहमंत्री पीयूष सुराणा ने बताया कि शासन गौरव युवामनीषी प्रज्ञामुर्ति आगम मर्मज्ञ आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव 1008 श्री सुदर्शनलाल जी म.सा. आदि ठाणा 4 एंव महासती संयम लता जी म.सा. आदि ठाणा 5 का आगामी होली चतुर्मास बान्दनवाड़ा संघ को प्राप्त हुआ है। इस शुभ अवसर पर आचार्य प्रवर श्री १००८ सुदर्शन लाल जी म.सा. के दर्शन-वंदन हेतु श्री प्राज्ञ सोहन सुदर्शन वैय्यावच्च फाउण्डेशन, अजमेर तथा युवा शाखा अजमेर द्वारा निःशुल्क दो बसे और करीब 5 से 6 छोटी गाड़ियों द्वारा सैकड़ों श्रावकों श्राविकाये दर्शन लाभ लेने बांदनवाड़ा पहुंचे। श्री भव्य मुनि जी मा सा ने प्रवचन के दौरान बताया कि किसी को भी गलत नहीं बोले,किसी को नीचा नहीं दिखाए,किसी का अपमान ना करे। गुरुवर आचार्य श्री सुदर्शन लाल जी मा.सा. ने जैन श्रावक श्राविकाओं को आह्वान करते हुए कहा अहिंसा की राह पर चले किसी की आलोचना ना करे। जैन समाज के युवाओं को धर्म के प्रति आगे आने की बात कही। युवा शाखा अध्यक्ष ऋषभ कांठेड़ और मंत्री हर्षित लोढ़ा ने सभी का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। और आगामी महावीर जयंती और आखा तीज के कार्यक्रमों के लिए गुरुणी जी मा.सा. और आचार्य श्री से भी चर्चा की। अजमेर से दर्शन लाभ के लिए जाने वालो मे अजमेर से दर्शन लाभ के लिए जाने वालो मे वरिष्ठ सह मंत्री पीयूष सुराणा, युवा अध्यक्ष ऋषभ कांठेड़, मंत्री हर्षित लोढ़ा, सुमित बोहरा, यश कांठेड़, अनुराग कांठेड़, भूपेश चोरड़िया, वैभव गोलेछा,रिषभ हिंगड़,रोनक सांड,चिराग जैन,दक्ष लुनावत,सक्षम लुणावत,यंश चंगेरिया, श्रेयांस जैन,हर्षिता जैन, लावण्या हिंगड़, हनिका लोढ़ा,आराध्य मेहता,उर्वी लुणावत, वृद्धि जैन,काश्वी जैन,निरवी जैन,बिंदु कांठेड़,अनिल बोहरा,शान्तिलाल कांठेड़, सुमित्रा कांठेड़,राजमल चोरड़िया,श्रेयांस हिंगड़,नीलम जैन,भावना मेहता,संगीता चौधरी,पारस मल हिंगड़(सुधा सागर कॉलोनी),अनिल चौधरी,शिला हिंगड़, अध्यक्ष अनिल चौरडिया महामंत्री अभिनव चौधरी,कोषाध्यक्ष गौतम लुणावत, गोपीचंद लोढ़ा,रमेश ख़ाबिया,ज्ञान चंद लोढ़ा,निलेश जैन, विमल मालू,अंकित ख़ाबिया एवं सैंकड़ों जैन अजैन श्रावक श्राविकाओं ने आचार्य प्रवर के दर्शन लाभ लिए।

141
4953 views