logo

स्व. श्री धन्नालालजी मोगरे का पगड़ी रस्म कार्यक्रम सम्पन्न

स्व. श्री धन्नालालजी मोगरे का उत्तरकार्य एवं पगड़ी रस्म सम्पन्न, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को श्रद्धानिधि समर्पित

मंडवाड़ा (जिला बड़वानी):

सिर्वी समाज के वरिष्ठ व आदरणीय व्यक्तित्व स्व. श्री धन्नालालजी मोगरे के उत्तरकार्य एवं पगड़ी रस्म का आयोजन आज, दिनांक 16 मार्च 2025, रविवार को सिर्वी समाज मांगलिक भवन, मंडवाड़ा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, राजनीतिक नेताओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वर्गीय मोगरे जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सम्माननीय हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ श्री लक्ष्मणजी धनगर

क्षेत्रीय विधायक श्री बाला बच्चन

बड़वानी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल

पूर्व सांसद श्री सुभाष पटेल

जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नानेश चौधरी

मध्यप्रदेश सिर्वी महासभा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री कैलाश मुकाती (VIP)


समाज एवं क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति:

स्व. श्री धन्नालालजी मोगरे अपने सादगीपूर्ण जीवन, सैद्धांतिक निष्ठा, समाज सेवा व सहयोग भावना के लिए क्षेत्र में विशेष पहचान रखते थे। उनके निधन को समाज व क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

मोगरे परिवार द्वारा विभिन्न संस्थाओं को श्रद्धानिधि समर्पित:

स्व. श्री मोगरे की पुण्य स्मृति में मोगरे परिवार द्वारा निम्न संस्थाओं को श्रद्धानिधि समर्पित की गई:
1️⃣ श्री आई माता मंदिर, मंडवाड़ा
2️⃣ नर्मदा सदावृत, मंडवाड़ा
3️⃣ सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल, बड़वानी
4️⃣ श्री सिर्वी समाज धर्मशाला, ओंकारेश्वर
5️⃣ श्री गायत्री गौशाला, मोयदा
6️⃣ सिर्वी समाज प्रांतीय शिक्षा एवं सहायता कोष

पगड़ी रस्म एवं पौधा भेंट की परंपरा निभाई गई:

सिर्वी समाज के पंचों द्वारा पारंपरिक पगड़ी रस्म का आयोजन किया गया। समाज की परंपरा अनुसार परिवारजनों को एक पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा समाज का सैलाब:

इस अवसर पर सिर्वी महासभा के पूर्व प्रांताध्यक्ष श्री मनोहरलाल मुकाती, समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, समाजजन एवं अन्य समाजों के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मौन श्रद्धांजलि के साथ समापन:

अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।

🚩 जय माताजी की
🚩 जय सियाराम

27
1708 views