logo

बाडी में छत पर लगा मोबाइल टावर गिराः

मेला कमेटी ने सौंपा ज्ञापन, मेला मार्ग में लगे टावर हटाने की मांग बाड़ी में मकानों की छतों पर अवैध रूप से लगे मोबाइल टावरों से बड़ा खतरा मंडरा रहा है। धुलंडी के दिन पुराना बाजार में एक मकान की छत से मोबाइल टावर गिर गया। दो श्रद्धालु महिलाएं बाल-बाल बचीं। इस घटना के बाद बारह भाई मेला कमेटी ने चिंता जताई है।

मेला कमेटी के अनुसार यह मार्ग मेले के लिए महत्वपूर्ण है। इसी स्थान पर मेला बैठक भी होती है।वार्ड पार्षद प्रवीण सिंगल के नेतृत्व में मेला कमेटी ने तहसीलदार उत्तम चंद्र बंसल को ज्ञापन सौंपा है।

कमेटी ने तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में बताया-शहर में मोबाइल कंपनियां मकान मालिकों को किराए का लालच देकर टावर लगवा रही हैं। शहर के हर मोहल्ले में ऐसे टावर देखे जा सकते जाते हैं। जिनमें नियमों और मापदंडों की कोई पालना नही हो रही है। इन टावरों से निकलने वाला रेडिएशन आसपास के लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है। टावर गिरने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका ने आज तक उक्त मामले को न गम्भीरता से लिया न कोई कार्रवाई की है।

तहसीलदार ने हल्का पटवारी को दिए निर्देश, शहर में मोबाइल टावरों की करें जांच

तहसीलदार उत्तमचंद बंसल ने बताया-पूरे मामले में दिशा निर्देश को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है। हल्का पटवारी और नगर पालिका ईओ को शहर में लगे इन मोबाइल टावरों की सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

0
26 views