logo

धौलपुर में युवक ने घर में फंदा लगाकर दी जानः

काफी समय से मानसिक रूप से था परेशान, जांच में जुटी पुलिस धौलपुर के मचकुंड रोड स्थित कॉलोनी में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वह लंबे समय से मानसिक अवसाद से जूझ रहा था।

कोतवाली थाने के एएसआई बहादुर सिंह के अनुसार मृतक पवन शर्मा (36) पुत्र लीलाधर शर्मा लंबे समय से मानसिक अवसाद से जूझ रहा था। इसी कारण उसने यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी में भेजा गया।

परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

121
1761 views