logo

हल्लाबोल जन सरोकार मंच द्वारा मचकुण्ड धाम पर किया गया, पंचम फागोत्सव कार्यक्रम,


कान्हा संग फूलों की होली में लड्डू होली, फूलों की होली, गुलाल होली एवं लट्ठ मार होली खेलने उमड़ा जन सैलाव,

धौलपुर सर्व समाज के साथ साथ विदेशी पर्यटकों ने लिया होली का आनंद,

कल दिनांक 14 मार्च 2025 को शाम को तीर्थ स्थल मचकुण्डधाम पर हल्लाबोल जन सरोकार मंच द्वारा मंच प्रमुख एडवोकेट प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में एवं युवा समाजसेवी सचिन बोहरा के संयोजन में हर वर्ष की भांति ब्रज की तर्ज पर कान्हा संग फूलों की होली पंचम फागोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में ब्रज से आये हुए कलाकारों द्वारा,विभिन्न झाकियों के साथ साथ अन्य मनमोहक कार्यक्रम पेश किये जिससे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व आमजन के साथ ही विदेशी पर्यटक भी,मंत्र मुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे।
कार्यक्रम के संयोजक युवा समाजसेवी सचिन बोहरा ने कहा कि, मुझे गर्व है कि आज इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हल्लाबोल टीम ने मुझे संयोजक बनाया,जिसकी बजह में इस पवित्र कार्यक्रम का हिस्सा बन सका। मैं समस्त हल्लाबोल टीम का आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूँ,तथा साथ ही प्रभू से प्रार्थना करता हूँ कि,हल्लाबोल टीम इसी तरह सामाजिक व धार्मिक कार्य करती रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरणा, विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धौलपुर आवान निवृती सोमनाथ जी, महंत कृष्ण दास,पंकज शर्मा जगन, पूरन चंद बोहरा, पंडित किशन चंद्र शर्मा, ऋषि मित्तल, हरीनिवास प्रधान, प्रशांत हुंडावाल अनुराग मुदगल कार्यक्रम में उपस्थित रहे, और कान्हा संग फूलों की होली कार्यक्रम का आनंद लिया,और धौलपुर के इस ऐतिहासिक पंचम फागोत्सव से प्रभावित हुए,एवं समस्त जिले वासियों को होली की शुभकामनायें प्रेषित की। भामाशाह डॉक्टर आशीष शर्मा, डॉक्टर धर्म सिंह मेनावत, डॉक्टर विवेक शुक्ला, पवन अग्रवाल, विजय बघेल, गौरव गर्ग, डॉक्टर लोचन सिंह, वीरेंद्र त्यागी, डीके शर्मा, प्रदीप सिकरवार, अंकुश सिंघल, अजय कांत त्यागी, श्याम बिहारी, विपिन दुबे, वीरेंद्र यादव, हेमंत माथुर को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया!
मंच प्रमुख एडवोकेट प्रमोद शर्मा, प्रमोद पचौरी,लोकेश राजपूत, गिरीश उपमन्यु, रामकिशोर लवानिया, अशोक सिकरवार, सुनील जगरिया, भूदेव शर्मा,ब्रजमोहन दीक्षित, रामसेवक राठौर,विराट परमार एवं समस्त हल्लाबोल टीम ने कार्यक्रम संयोजक व भामाशाहों एवं कार्यक्रम संचालक अनिल मिश्रा का माला, पट्टूका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि,इस सफल आयोजन में कार्यक्रम संयोजक महोदय, भामाशाहों की महत्वपूर्ण योगदान रहा है,जिसकी वजह से इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। तथा कार्यक्रम में सर्व समाज से पधारे सभी होली प्रेमियों का भी हार्दिक आभार व धन्यवाद। आप सबने कार्यक्रम में पधारकर सौहार्द, प्रेम व शांति से पुरे हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में आनंद प्राप्त किया

0
13 views