logo

*सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानंद नगर में प्रवेश परीक्षा हुई सम्पन्न

16 मार्च दिन रविवार को सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर सुलतानपुर में कक्षा 6,9और 11 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें अपने अभिभावकों के साथ हजारों की संख्या में छात्र प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे। विद्वान् आचार्यों द्वारा शंख एवं घण्टे की मधुर ध्वनि के साथ स्वस्ति वाचन किया गया।विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर जी, बाल कल्याण समिति सुलतानपुर के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह, जिला प्रचारक आशीष जी, प्रबन्धक डा0 पवन सिंंह एवं प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में अभिभावकों समेत प्रवेशार्थी सभी भैया बहनों पर पुष्प पंखुड़ियों की वर्षा कर पारंपरिक स्वागत किया गया। इस उल्लासमय वातावरण मे प्रवेश परीक्षा देने आए भैया बहनें और उनके अभिभावक भावाविभूत दिखाई दिए।
ज्ञात हो कि सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर सुलतानपुर जनपद में शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए सनातन संस्कृति के गौरव को अक्षुण्ण रखकर संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए विख्यात है।

18
1281 views