logo

बालेसर सत्ता में कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह रहे उपस्थित

बालेसर। जोधपुर जिले के बालेसर पंचायत समिति नगरपालिका क्षेत्र में इस बजट सत्र में स्वीकृत कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास संपन्न हुआ।
शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ की अनुसंशा पर राजस्थान सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कन्या महाविद्यालय स्वीकृत किया गया था।

जमीन के लिए एक जुट हुए भामाशाह
महाविद्यालय की जमीन के लिए अद्भुत पहल करते हुए स्माजसेवियो ने 25 लाख रुपए इक्कठे कर के विशालकाय रेत के टीले को सीधा कर एक अनूठी मिसाल पेश की।

कार्यक्रम में संत सानिध्य में रामस्नेही संत रामरतन महाराज, संत श्री चूतरगिरी महाराज खेतगिरी महाराज के साथ डॉक्टर उम्मेद सिंह इंदा, पृथ्वी सिंह इंदा
बालेसर भाजपा मंडल अध्यक्ष भंवरलाल प्रजापत
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बाला राम सांखला,
पूर्व प्रधान भंवरसिंह, जबरसिंह इंदा, पंचायत समिति सदस्य कुंदन सिंह इंदा आदि जन प्रतिनिधि, समाज बंधु, आदि उपस्थित रहे।

44
2977 views