
राष्ट्रीय कुम्हार महासभा का होली मिलन सह समारोह सम्मान समारोह।
आज दिनांक 15/3/2025 को राष्ट्रीय कुम्हार महासभा की और से राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अर्जुन महतो के आवासीय कार्यालय सेक्टर 6 में सम्मान समारोह एवं होली मिलन का आयोजन किया गया। धनबाद के सांसद माननीय श्री ढूलू महतो जी ने श्री विक्रम महतो जी को बोकारो मोटर वाहन के लिए प्रतिनिधि बनाया गया एवं बोकारो विधायक श्री मति स्वेता सिंह जी ने श्री संजय महतो को बोकारो जिले के कृषि विभाग का प्रतिनिधि नियुक्त कि। । श्री विक्रम महतो को राष्ट्रीय कुम्हार महासभा, झारखंड प्रदेश बोकारो जिला की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि में राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अर्जुन महतो, प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार महतो, प्रदेश महासचिव श्री संजय प्रजापति, जदयू बोकारो जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप महतो, राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के बोकारो जिला अध्यक्ष श्री जिमुत महतो, जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक महतो, बोकारो नगर अध्यक्ष श्री उमेश प्रजापति, चास प्रखण्ड अध्यक्ष चिनीवास महतो, प्रबीर चन्द्र महतो,शिवा पंडित, शबोकारो के सक्रिय सदस्य श्री, संजय पंडित, श्री राम पंडित, परशुराम महतो, सुरेश महतो, शिबू प्रजापति, एवं हम सबके गार्जियन सह मार्ग दर्शक श्री जगदीश महतो एवं गण्यमान लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष श्री जिमुत जी ने सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम महतो जी को सम्मानित किया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय कुम्हार महासचिव श्री अर्जुन महतो ने कहा कि हमारे समाज के राजनीतिक भागीदारी नगन्य है। इसलिए समाज के जो लोग भी राजनीतिक क्षेत्र में रुचि रखते है वैसे लोगों को समाज हमेशा उन सभी को प्रोत्साहित करें ताकि उनकी मनोबल बढ़ा रहे। किसी भी द्ववेश के बिना समाज के उन्नति के लिए हम सभी को सहयोग की भावना रखें। प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार महतो जी ने कहा कि श्री विक्रम महतो जी सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर सांसद श्री ढूलू महतो जी के प्रति आभार व्यक्त किया। और कहा की विक्रम महतो जी के नेतृत्व में बोकारो मोटर वाहन विभाग में जो असुविधा एवं त्रुटि होगी उसकी समाधान होगी ऐसा विश्वास है। श्री विक्रम महतो जी सांसद जी धन्यवाद देते हुए कहा कि जो मुझे सांसद द्वारा दिया गया जिम्मेदारी को अवश्य ही सुचारू रुप से करेंगे। और बोकारो मोटर वाहन में जनता का जो समस्या उत्पन्न होती है उसे आसान करने का प्रयास करेंगे। धन्यवाद।