logo

रबी उपार्जन के तहत गेहूं खरीदी आरंभ सीतामोती वेयरहाउस पर किसानों का स्वागत कर हुई शुरुवात

आगर-मालवा,15 मार्च/ शासन के निर्देशानुसार जिले में रबी उपार्जन 2025-26 में गेहूं की खरीदी 15 मार्च को प्रारंभ की गई। जिसमें कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देशन में जिला उपार्जन समिति द्वारा सीतामोती वेयरहाउस पर किसानों का हार फूल से स्वागत कर व कांटे का पूजन कर प्रारंभ की गई।
किसानों के स्वागत में उपार्जन समिति के सदस्य जिला आपूर्ति अधिकारी एन.एस. मुवेल, उपायुक्त सहकारिता एन.एस भाटी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, महेश कुमार चौधरी, जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन एवं मार्केटिंग संस्था के अध्यक्ष करण सिंह यादव द्वारा वेयरहाउस पर कांटे का पूजन किया गया। इस अवसर पर सर्वेयर व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

0
447 views