परंपरागत रीति रिवाज से मनाया फागोत्सव।
रिपोर्ट, रामकुमार तिवारी रमपुरा रायसेन। , रायसेन, जिले की देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रमपुरा में युवा सरपंच कामता जसमन सिंह लोधी के सानिध्य में होली का उत्सव समस्त ग्राम वासियों द्वारा बड़े ही उत्साह से बाजे गाजे ,रंग गुलाल के साथ नाचते थिरकते हुए मनाया ।इस रंगारंग कार्यक्रम में माता बहिनें भी पीछे नहीं रही ,वह भी संगीत की धुन पर खूब थिरकीं ।सभी माताएं बहिनें भाई बंधु परंपरा अनुसार बधाई देने सरपंच कामता जसमन सिंह जी लोधी के घर पहुंचे । सरपंच कामता जसमन सिंह लोधी द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप वाद्य यंत्रों को 2100रुपए की राशि प्रदान की गई जिसे पाकर माता बहिनों के चेहरे खिल उठे एवं शुभकामनाएं दीं।