
निकम्मी सरकार, बेशर्म ठेकेदार
निकम्मी सरकार, बेशर्म ठेकेदार : छह महीने पहले हुआ था गोइलकेरा मेन रोड के सुदृढ़ीकरण कार्य का टेंडर, अब तक काम ही शुरू नही, ठेकेदार लापता, जनप्रतिनिधि बेबस
आज जर्जर सड़क के गड्ढों पर कार फंसी, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
गोइलकेरा का मेन रोड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। कहने को यह नेशनल हाइवे 320/डी का हिस्सा है। लेकिन हालत किसी दूरदराज के गांवों की सड़क से भी बदतर हो चुकी है। कमाल की बात यह है कि छह महीने पहले ही सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का टेंडर हो चुका है। लेकिन ठेकेदार ने अब तक इसका कार्य ही शुरू नहीं किया है। ठेकेदार क्षेत्र से ही लापता बताया जा रहा है। एनएचएआई के अफसर, स्थानीय सांसद व विधायक ठेकेदार की मनमानी के आगे बेबस नजर आ रहे हैं। बिहार के बेगूसराय के ठेकेदार को कार्य आवंटित हुआ है। पिछले साल अक्टूबर 2024 में दुर्गा पूजा के बाद ही ठेकेदार ने सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य को जल्द शुरू करने की बात कही थी। इसके बाद दीपावली, छठ, मकर संक्रांति, शिवरात्रि और होली जैसे त्योहार भी बीत गए। लेकिन सड़क जस की तस है। मछुवा टोली से लेकर मार्शल चौक तक सड़क जर्जर, संकीर्ण और बेहद खराब स्थिति में है। स्थानीय लोग दिनभर धूल खाते हैं। वाहनों का जाम लगता है। शनिवार शाम तो मस्जिद चौक के पास सोनुआ की ओर जा रही एक कार टूटे स्लैब के कारण गड्ढे में फंस गई। काफी मशक्कत के बाद कार को निकाला जा सका। इस जगह रोजाना जाम लगता है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विभाग और अफसर शायद इसी के इंतजार में हैं।