होली के जश्न के बीच पुलिसकर्मियों की मांगों का समाधान कब* ?
*का एक ही सवाल ?
होली के जश्न के बीच पुलिसकर्मियों की मांगों का समाधान कब* ?
जयपुर पुलिस लाइन में IPS और RPS अधिकारियों ने खेली रंगों की होली, कांस्टेबल सहित थानों के पुलिसकर्मियों की होली रही फीकी, जताई नाराज़गी, वेतन विसंगति और डीपीसी की लंबित मांगों के कारण कांस्टेबलों ने किया बहिष्कार, जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ समेत बड़े अधिकारी होली समारोह में शामिल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों ने होली खेली, कांस्टेबल रहे दूर प्रदेशभर के थानों में पुलिस कर्मियों ने जताई वेतन और प्रमोशन को लेकर नाराज़गी, रंगों के त्योहार पर पुलिस कर्मियों की मांगें बनी चिंता का विषय, IPS अधिकारियों के होली सेलिब्रेशन में कांस्टेबलों की बेरुखी दिखी, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने किया डांस, पुलिसकर्मी रहे नाखुश