
रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस थाने द्वारा किया गया रोजा इफ्तार का आयोजन
मुंबई।वडाला के रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस थाने द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार किया।विशेष अतिथि वडाला विधानसभा के विधायक कालिदास कोलंबकर,विधायक महेश सावंत, पूर्व नगरसेवक सचिन पड़वल,परिमंडल ४ पुलिस उप आयुक्त श्रीमती रागसुधा आर ,माटुंगा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त योगेश गावड़े,रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप रणदिवे,पी आई पाटिल,पी आई नदाफ,पी आई अजाले, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर कांबले,सहायक पुलिस इंस्पेक्टर खैरे,सहायक पुलिस इंस्पेक्टर होलकर,पीएसआई खरात,पीएसआई पल्लवी जाधव, पीएसआई कदम, पीएसआई खौले, पीएसपी संजय रावराने, पीएसआई झंगम,मिल स्पेशल शेडगे, मिल स्पेशल प्रमोद करने,मौलाना अनीस अशरफी,साजिद सिद्दीकी, जहांगीर भाई, ईबु भाई,अकरम खान,संदीप पानसंदे,बट्टू भाई,इम्तियाज भाई,मुन्ना खान,नूरुल इस्लाम, मन्ना भाई, सिद्दीक भाई,शमीम कुरैशी,व विभाग के जाने माने लोग शामिल थे ।सभी ने मिल कर प्राथना की के हमारे देश में शांति खुशहाली आपसी भाई चारा स्वाद बना रहे।विधायक कोलंबकर,विधायक महेश सावंत,पुलिस उप आयुक्त श्रीमती रागसुधा आर मैडम ने जनता को संबोधित किया।
आखिर में रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप रणदिवे ने रोजा इफ्तार में आए सभी गण मानों का शुक्रिया अदा किया और सभी को शांति बनाए रखने की अपील की।।।।।।