logo

जिला कलक्टर ने किया फॉर्मर रजिस्ट्रेशन शिविरों का निरीक्षण, अब तक 1.07 लाख किसानों का पंजीकरण


बारां, 15 मार्च। भारत एवं राज्य सरकार की एग्रीस्टैक योजना के तहत जिले में किसानों के फॉर्मर आईडी पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में किसानों को फॉर्मर आईडी कार्ड बनाकर वितरित किए जा रहे हैं। शनिवार को जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने ग्राम पंचायत कलमंडा और फूसरा में चल रहे शिविरों का निरीक्षण किया और पंजीकरण की प्रगति का जायजा लिया।
अब तक 1.07 लाख किसानों का पंजीकरण
एडीएम दिवांशु शर्मा ने बताया कि जिले के सातों ब्लॉकों में अब तक कुल 1,07,733 किसान अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। ब्लॉकवार पंजीकरण की स्थिति इस प्रकार है-
मांगरोल - 12,319, अंता - 13,655, बारां - 18,775, अटरु - 15,227, किशनगंज - 11,582, छबड़ा - 19,789, छीपाबड़ौद - 16,386 किसानों को डिजिटल कार्ड जारी किए गए है।
जिला कलक्टर तोमर ने किसानों से अधिक से अधिक 31 मार्च से पहले पंजीकरण करवाने की अपील की, ताकि वे पीएम किसान निधि समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि 31 मार्च के बाद पंजीकरण नहीं करवाने वाले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाएगा।
आगामी 16 और 17 मार्च को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किसानों की सुविधा के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर बारां में थामली, कलमण्ड़ा, फूंसरा, मण्ड़ोला, माथना, मांगरोल में किशनपुरा, बोहत, उदपुरिया, महलपुर, मउ, छबड़ा में सेमली, कडैयाहाट, कडैयावन, मूण्ड़ला, झरखेड़ी, छीपाबड़ौद में गोरधनपुरा, कलमोदिया, बंजारी, दीगोदखलसा, काल्पाजागीर, हरनावदाशाहजी, सेतूकोलू, अजनावर, अटरु में दिलोदहाथी, ढ़ोटी, मेरमाचाह, कवाई, मोठपुर, पटना, केरवालिया, मुंसईगुजरान, किशनगंज में बरुनी, करवरीकलां, पीजना, बन्दाखुर्द, बजरंगगढ़, रामपुरिया, लक्ष्मीपुरा, उर्फ खांखरा एवं सेवनी में आयोजित होंगे। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर शिविरों में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाएं और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

0
498 views