logo

होली के दिन ‘रंग’ की जगह खेली ‘खून की होली’: मामूली रोड रेज में बोतल के टुकड़े से रेत दिया युवक का गला, बीच सड़क पर तड़प-तड़पकर हुई मौत

होली (Holi) की रात दिल्ली के कल्याणपुरी में मामूली सड़क हादसे (रोड रेज) (Road rage) में हुई बहस के बाद निर्दयता के साथ हत्या (Murder) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आरोपी ने शराब की टूटी बोतल से 25 वर्षीय आशीष का गला रेत दिया। इससे बीच सड़क पर ही युवक की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। होली की रात हुई इस निर्मम हत्या से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के कुछ घंटे के अंदर मुख्य़ आरोपी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।घटना की जानकारी देते हुए DCP अभिषेक ढाणियां ने बताया कि 14 मार्च की रात, आशीष अपने दोस्त के साथ होली मनाने के बाद घर लौट रहा था। NH 24 कट के पास उसकी बाइक को पीछे से आ रही पल्सर बाइक ने टक्कर मार दी। इससे दोनों पक्षों में बहस हो गई। इसी दौरान, आरोपियों में से एक ने जेब से शराब की क्वार्टर बोतल निकाली और आशीष के सिर पर दे मारी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने चार टीमों का गठन किया। ACP पवन कुमार के नेतृत्व में थाना कल्याणपुरी के SHO मुकेश बाल्यान, इंस्पेक्टर मुकेश मीणा, इंस्पेक्टर दीपक कुमार की एक टीम के अलावा, एडिशनल डीसीपी नित्या राधा कृष्णा के नेतृत्व में एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड के इंचार्ज इंस्पेक्टर अरुण कुमार, स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक और एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर पवन यादव की टीमें बनाई गईं।इन टीमों ने एडिशनल डीसीपी-I (ईस्ट) विनीत कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच की और फरार आरोपियों की तलाश में कई इलाकों में दबिश दी।महज कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी पंकज कुमार सिन्हा (30) और जीतू (27) को गिरफ्तार कर लिया। पंकज इंदिरापुरम का रहने वाला है और एक कॉफी कंपनी में सेल्समैन है। जीतू मंडावली में रहता है और रिक्शा चालक है। दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है।

1
133 views