logo

आज 15 मार्च 2025 को श्रद्धा सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोपो का बाड़ा में राजस्थान राजस्थान निजी शिक्षण संस्था संघ का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम जिला अध्यक्ष हनुमान सिंह रावत की अध्यक्षता में हर्षोल्लाह से मनाया गया।

जिला संगठन मंत्री पीयूष सुराणा ने बताया कि आज राजस्थान निजी शिक्षण संस्था संघ का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम मनाया गया। इसी के साथ ही निजी विद्यालयों की आरटीई की पुनर्भरण की राशि पर चर्चा की गई। कार्यक्रम जिलाअध्यक्ष हनुमान सिंह रावत की अध्यक्षता में किया गया। निजी विद्यालय के बड़ी संख्या में संस्था प्रधानो द्वारा आर टी ई से संबंधित पीड़ा को रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 18 मार्च दोपहर 12:30 बजे जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री एवं जल संसाधन मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन के उपरांत समस्याओं का समाधान नहीं होने पर अनिश्चित समय के लिए निजी विद्यालय बंद रखकर पूरा आंदोलन होगा। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए संघ के संरक्षक मोहनलाल कौशिक एकजुट होने का आह्वान किया। महिला अध्यक्ष शेफाली शर्मा ने कहा समय आ गया है निजी विद्यालयों का एक होना जरूरी है। इसी विचारधारा पर संस्था प्रधान शशि मोहन शर्मा ने कहा कि एक ही बैनर,एक ही लेटर पैड हो और सभी निजी विद्यालय के समस्त संस्था प्रधान एक हो सरकार को आईटीआई पी 3,4,5 का पुनर्भरण नहीं देना था तो विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं देना था। इनका भौतिक सत्यापन नहीं करना था।राज्य सरकार और शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों के साथ धोखा किया है । जिला संगठन मंत्री पीयूष सुराणा ने बताया कि मैं भी अभिभावक हूं, निजी विद्यालय ने बिना रसीद के फीस की मांग की है। जो की अभिभावकों के साथ नाइंसाफी है। अभिभावकों के साथ राज्य सरकार ने बहुत बड़ा धोखा किया है। आरटीई का भुगतान नहीं होने से स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में आमने-सामने की स्थिति बन रही है। कार्यक्रम में मोहन शर्मा, नरेंद्र सिंह रावत,ओम प्रकाश मूंदड़ा, मोहनलाल कौशिक,राजेश कुमार तुनवाल,राजेश रावत,प्रवीण शर्मा राजेश खींची,केशव अग्रवाल,शेफाली शर्मा,वर्षा श्रीवास्तव,रविराज,रेनू श्रीवास्तव,चंद्र मोहन शर्मा,प्रदीप कुमार,पियूष सुराणा,गजेन्द्र कुमार,फिरोज खान,कृष्ण गोपाल,फिरोज खान,खुशनूर उस्मानी,प्रांजल शर्मा सहित बड़ी संख्या में संस्था प्रधान शामिल हुए।

65
3888 views