logo

बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम जी का 91वां जन्मदिन मनाया

झालावाड़ 15 मार्च। बहुजन समाज पार्टी जिला झालावाड़ के तत्वावधान में बामसेफ, डीएस फॉर व बहुजन समाज पार्टी संस्थापक काशीराम का 91वां जन्मदिन मनाया गया, जिसमें विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम संजय कॉलोनी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मकसूद मंसूरी जिला प्रभारी, डालूराम मेघवाल जिला प्रभारी, रणजीत सिंह यादव पूर्व प्रदेश सचिव, सूफी हाफिज जाकिर हुसैन संगठन मंत्री, कृष्णसिंह हाड़ा बौद्ध महासभा के, धनीराम समर्थ, नगर अध्यक्ष फैजान महमूद, नगर प्रभारी मोहम्मद साहिल, रेहान चौधरी, प्रवेश दांगी, आरिश, आशिष आदि कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों ने काशीराम की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर के बाद इस भारतीय राजनीति में दलित पिछड़ो, आदिवासियों में अलख मान्यर काशीराम जी ने जगाई। भारतीय राजनीति में एक नया प्रयोग किया जिसमें सामाजिक, आर्थिक नये युग की शुरूआत हुई। काशीराम जी ने अपना प्रयोग उत्तर प्रदेश में किया जिसके दम पर चार बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाई। भाजपा-कांग्रेस की रीति नीति एक जैसी है। दोनो की सरकार में दलितों पिछड़ो आदिवासियों, धार्मिक अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर अन्याय, अत्याचार, बलात्कार आदि की घटनायें हो रही है। बीएसपी का नारा है एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगें। काशीराम जी के जन्मदिन पर जिले में बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

11
1189 views